Powered By Blogger

Monday, April 21, 2008

युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार

युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार शुक्रवार को जिला अध्यक्ष परसराम ढाका जिला प्रभारी दिनेश बोहरा के निर्देश पर किया। ढाका ने बताया कि कार्यकारिणी में दिनेश पुरोहित को चितलवाना प्रभारी,शकुर खान को रानीवाड़ा, रमेश को जसवंतपुरा हमीराराम देवासी को भीनमाल योगेंद्रसिंह कुम्पावत को सायला, कुंदन सुथार को जालोर व मुबारक को आहोर प्रभारी, गणेश देवासी को सांचौर नगर प्रभारी, सेवाराम को भीनमाल और अमृत प्रजापत को जालोर नगर प्रभारी, विक्रम को आहोर व भवानीसिंह को भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जैन को रानीवाड़ा कार्यालय प्रभारी और पंडित ललित ठाकुर व गोपाल देवासी को जालोर कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया। २१-०४-०८

Saturday, April 5, 2008

युकां की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित

जालोर। जिला युवक कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष नीरज डांगी के निर्देशानुसार प्रदेश महाचिव दिनेश बोहरा की सहमति से जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने शुक्रवार को कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में योगेंद्रसिंह कुम्पावत, नाथाराम पटेल, सेवाराम, गणेश देवासी व कुंदर सुथार को जिला उपाध्यक्ष रमेश दिनेश कुमार शकूर नंदिया हमीराराम देवासी अमृत प्रजापत व मुबारक खोखर की जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ खान जितेंद्र राजपुरोहित आसुराम पंवार मुकेश जैन दिनेश वैष्णव पंडित ललित ठाकुर पुखराज नैनाराम भलाराम परमार बाबूलाल विश्रोई नरेंद्रसिंह मंगलाराम राणा गोपाल देवासी व अनिल पंडल को सचिव वचनाराम देवासी को जिलाकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार बालकाराम देवासी की सांचौर ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल जाट को चितलवाना कृष्ण कुमार पूरोहित को रानीवाड़ा, मुपाराम रांगी को जसवंतपूरा , सुल्तानखान को सायला व प्रदीप कुमार भट्ट को जालोर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पूनमाराम सांखला को जालोर व शकूर खांन को भीनमाल नगर अध्यक्ष बनाया गया। ०५-०४-०८

Friday, April 4, 2008

विधानसभा चुनावों के लिए युवा तैयार रहे,

रानीवाड़ा। स्थानीय राजीव गांधी भवन में गुरूवार को युवक कांग्रेस की बैठक प्रदेश सचिव दिनेश बोहरा के मुख्य अतिथ्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल मेघवाल व बाघसिंह पूनक उपस्थित थे। बैठक में युवक कांग्रेस की जिले में संक्रियता को लेकर पदाधिकारीयों में विचार विमर्श किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर युवाओं से अभी से तैयार रहने की अपील की । कार्यकत्र्ताओं से आहान किया गया कि वे केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं रोजगार गारंटी योजना राजीव गांधी विद्युतीकरण ग्रामीण सड़क का नवीनीकरण का युवा कार्यकत्र्ता प्रचार प्रसार कर राज्य सरकार की विफलताओं को आम जनता के सामने उजागर करें। बैठक में योंगेंद्रसिंह कुदंन सुथार, सेवाराम, सुल्तान खान, पंडित ललित ठाकुर, शकूर खांन, पूनमाराम सांखला, विजय व्यास, नैनाराम माली, आसुराम पंवार, मुपाराम रांगी व हरिराम बरड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।