Powered By Blogger

Saturday, September 27, 2008

जिला प्रमुख ने सोमता का दौरा किया

Dingal Times!
रानीवाड़ा। निकटवर्ती सोमता में मंगलवार को जिला प्रमुख मंजू मेघवाल का ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन किया गया। बाद में उन्होंने एक सभा का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याए सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जिले के गांवों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया है। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गांव में जीएलआर के निर्माण की घोषणा की गई। जिला उपाध्यक्ष ईशराराम विश्रोई, नगर अध्यक्ष दिनेश पुरोहित व परमानंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कांग्रेस पांचों सीट पर कब्जा करेगी-खीचड़



Dingal Times! रानीवाड़ा। जालोर में आने वाले विधानसभा चुनावों में पांचों सीटों पर कांगे्रस के उम्मीदवार भारी मतों से विजय होंगे। तथा जयपुर में सरकार एक बार पुन: कांगे्रस पार्टी भारी बहुमत से बनाएगी। यह बात जिला युवा कांगे्रस के महासचिव गंगाराम खिचड़ ने आज शुक्रवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति के सोमता गांव में कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहीं। खिचड़ ने कहा कि भाजपा राज में हर विभाग में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला देखा जा रहा है, सरकार के मंत्री पैसा कमाने में लगे हुए है। हजार करोड़ों के जमीन घोटोलें उजागर हुए है। वहीं सरकार के कहीं मंत्री खान आवंटन व अवैध खनन से करोड़ों के न्यारे, व्यारे कर रहे है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इस भ्रष्ट सरकार को जड़ामूल से उखाड़ फैंकेगी। बैठक में युवा कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान राज्य की सरकार के विरूद्ध किए गए संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद सोमता गांव रानीवाड़ा से निकलकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित हो गया है। जिसका फायदा स्थानीय विधायक समरजीतसिंह को निश्चित तौर पर होगा। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने भी आगामी विधानसभा चुनावों में संगठित होकर चुनाव लडऩे की बात कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राव गुमानसिंह, आसूराम पंवार, मोहनलाल विश्रोई, बाबूलाल विश्रोई, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी, युवा कांगे्रस के मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार, गंगाराम विश्रोई, दिनेशकुमार पुरोहित, सांवलाराम सहित कई जनों ने भाग लिया।

Thursday, September 18, 2008

आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम में वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

Bhaskar News
जालोर। युकां के आम आदमी सिपाही कार्यक्रम के प्रदेश समंवयक विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति है। पार्टी हो या फिर कोई समाज संगठित रहने का फायदा उन्हें जरूर मिलता है। वे बुधवार को राजीव गांधी भवन में युवा कांग्रेस के आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम की बैठक में बोल रहे थे। राठौड़ ने कहा कि चुनाव सिर पर है, इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से संगठन में शक्ति मूल मंत्र को अपनाते हुए तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संभागीय समवंयक उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में वफादार एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश समंवयक राठौड़ ने जिला युवा कांग्रेस की वेबसाइट का शुभारंभ किया। वेबसाईट के संपादक गंगाराम ने बताया कि युवा कांग्रेस की रोजाना की गतिविधियों को इस साइट पर नियमित अपडेट किया जाएगा। वेबसाइट के प्रबंधक राव गुमानसिंह के अनुसार प्रदेश में जालोर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष परसराम ढ़ाका के निर्देशन में सर्वप्रथम साइट शुरू की है, जो कि सराहनीय कदम है। बैठक में जिलाध्यक्ष परसराम ढाका, जिला महासचिव गंगाराम खीचड़, जिला समंवयक योगेंद्रसिंह कुंपावत, सेवादल मुख्य संगठक सवाराम पटेल, सुलतान खान, गोपाल देवासी, जवानाराम परिहार, नैनाराम माली, पुखराज माली, रमेश नारवणा, आसुराम, हनीफ खान, शौकत खान, शकूर नादिया, विरेंद्र जोशी, शकूर चौहान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Wednesday, September 17, 2008

युवा कांग्रेस की वेबसाइट का लोकार्पण आज

(Bhaskar News)
जालोर। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम ढ़ाका ने बताया कि तेजी के साथ बदल रहे इंटरनेट के जमाने के साथ चलने के लिए युवा कांग्रेस ने जिला संगठन की वेबसाइट बनाई है,जिसका लोकार्पण आज18 सितंबर गुरूवार को जिला मुख्यालय के राजीवगांधी भवन में किया जाएगा। इस साइट में रोजाना की ताजा खबरों के अलावा संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। वेबसाइट का संपादन महासचिव गंगाराम खीचड़ के द्वारा किया जा रहा है। बकौल,खीचड़ वेबसाइट में उपलब्ध करवाई जा रही सामग्री से आम पाठक को कई प्रकार की नई जानकारी मिल सकेगी। साथ ही परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों की ताजा हालात नक्शों सहित यूजर्स को उपलब्ध करवाई जा रही है।