

Dingal Times! रानीवाड़ा। जालोर में आने वाले विधानसभा चुनावों में पांचों सीटों पर कांगे्रस के उम्मीदवार भारी मतों से विजय होंगे। तथा जयपुर में सरकार एक बार पुन: कांगे्रस पार्टी भारी बहुमत से बनाएगी। यह बात जिला युवा कांगे्रस के महासचिव गंगाराम खिचड़ ने आज शुक्रवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति के सोमता गांव में कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहीं। खिचड़ ने कहा कि भाजपा राज में हर विभाग में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला देखा जा रहा है, सरकार के मंत्री पैसा कमाने में लगे हुए है। हजार करोड़ों के जमीन घोटोलें उजागर हुए है। वहीं सरकार के कहीं मंत्री खान आवंटन व अवैध खनन से करोड़ों के न्यारे, व्यारे कर रहे है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इस भ्रष्ट सरकार को जड़ामूल से उखाड़ फैंकेगी। बैठक में युवा कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान राज्य की सरकार के विरूद्ध किए गए संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद सोमता गांव रानीवाड़ा से निकलकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित हो गया है। जिसका फायदा स्थानीय विधायक समरजीतसिंह को निश्चित तौर पर होगा। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने भी आगामी विधानसभा चुनावों में संगठित होकर चुनाव लडऩे की बात कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राव गुमानसिंह, आसूराम पंवार, मोहनलाल विश्रोई, बाबूलाल विश्रोई, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी, युवा कांगे्रस के मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार, गंगाराम विश्रोई, दिनेशकुमार पुरोहित, सांवलाराम सहित कई जनों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment