(Bhaskar News)जालोर। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम ढ़ाका ने बताया कि तेजी के साथ बदल रहे इंटरनेट के जमाने के साथ चलने के लिए युवा कांग्रेस ने जिला संगठन की वेबसाइट बनाई है,जिसका लोकार्पण आज18 सितंबर गुरूवार को जिला मुख्यालय के राजीवगांधी भवन में किया जाएगा। इस साइट में रोजाना की ताजा खबरों के अलावा संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। वेबसाइट का संपादन महासचिव गंगाराम खीचड़ के द्वारा किया जा रहा है। बकौल,खीचड़ वेबसाइट में उपलब्ध करवाई जा रही सामग्री से आम पाठक को कई प्रकार की नई जानकारी मिल सकेगी। साथ ही परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों की ताजा हालात नक्शों सहित यूजर्स को उपलब्ध करवाई जा रही है।


No comments:
Post a Comment