जालोर। विधानसभा चुनाव पर चर्चाओं को लेकर जिला युवा कांगे्रस की बैठक गुरूवार को स्थानीय राजीव गांधी भवन में जिलाध्यक्ष परसराम ढाका की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला प्रवक्ता नेनाराम माली ने बताया कि बैठक की शुरूआत में जोधपुर के मेहरानगढ़ हादसे में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए सभी कार्यकत्र्ता तैयार रहे। ढाका ने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं हो अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जावेगी। ढाका ने कहा कि आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम के तहत जिले भर में रोष रहे सिपाहियों की सूची आगामी सात दिन में जिला कार्यालय में भिजवाने का कार्यकत्र्ताओं से आग्रह किया गया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन सुथार, जिला महामंत्री अमृत प्रजापत, शकूरखां नादिया, प्रवक्ता नेनाराम माली, जिला सचिव भलाराम परमार, रानीवाड़ा ब्लॉक महासचिव मोहन कलवाणी, ब्लॉक महामंत्री हस्तीमल भाटी, नगर अध्यक्ष पुखराज माली, उपाध्यक्ष जबरूद्दीन मेहर, सावलाराम मेघवाल ऊण सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
दुर्गापुर बलात्कार मामला: छात्रा के बैचमेट को सात दिन की पुलिस हिरासत,
पुलिस ने क्या-क्या बताया
-
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ
बलात्कार के मामले में उसके साथ पढ़ने वाले छात्र को पुलिस हिरासत में भेज
दिया गया है.
9 hours ago
No comments:
Post a Comment