Powered By Blogger

Wednesday, January 14, 2009

गोदारा युवक कांग्रेस अध्यक्ष

जयपुर । पवन गोदारा युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। उन्हें नीरज डांगी के स्थान पर नियुक्ति किया गया है। गोदारा वर्तमान में युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर काम कर रहे थे। युवक कांग्रेस के प्रभारी महासचिव राहुल गांधी से मंजूरी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। युवक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष नीरज डांगी ने इस बार रेवदर से विधानसभा का चुनाव लडा था। चुनाव से पहले गोदारा को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था। डांगी चुनाव हार गए थे, उन्हें हटाने की चर्चा जोरों पर थी। गोदारा राजस्थान विवि छात्रसंघ के महासचिव रहे व युवक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। 


2 comments:

Journalist said...

गोदारा जी को कल से ही बधाई देने की सोच रहा था। चलो अच्छा है हमारी ब्लॉग के जरिए हाईटैक बधाई ही सही। गोदारा जी जब जयपुर हों, मुलाकात के लिए वक्त निकालिएगा। अच्छा लगेगा।

ब्लाग जगत में सुंदर लेखन के साथ आपका स्वागत है। जिंदगी के किसी मोड़ पर कोई सच्चा साथी मिले, तो खुशी होती है। आपको भी इस विशाल सागर में आपकी भावनाओं को समझने वाले मित्र मिलेंगे। शुभकामनाएं।

Anurag Srivastava said...

I am really impressed with your blog article, such great & useful knowledge you mentioned here.....Sarkari Job is way to search all Latest Jobs,Top Online Form,Other Online Form,Result,Answer Key, Syllabus,Admit Card,Admission Form,Scholarship Form, UP scholarship Status