
Bhaskar News
जालोर। युकां के आम आदमी सिपाही कार्यक्रम के प्रदेश समंवयक विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति है। पार्टी हो या फिर कोई समाज संगठित रहने का फायदा उन्हें जरूर मिलता है। वे बुधवार को राजीव गांधी भवन में युवा कांग्रेस के आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम की बैठक में बोल रहे थे। राठौड़ ने कहा कि चुनाव सिर पर है, इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से संगठन में शक्ति मूल मंत्र को अपनाते हुए तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संभागीय समवंयक उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में वफादार एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश समंवयक राठौड़ ने जिला युवा कांग्रेस की वेबसाइट का शुभारंभ किया। वेबसाईट के संपादक गंगाराम ने बताया कि युवा कांग्रेस की रोजाना की गतिविधियों को इस साइट पर नियमित अपडेट किया जाएगा। वेबसाइट के प्रबंधक राव गुमानसिंह के अनुसार प्रदेश में जालोर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष परसराम ढ़ाका के निर्देशन में सर्वप्रथम साइट शुरू की है, जो कि सराहनीय कदम है। बैठक में जिलाध्यक्ष परसराम ढाका, जिला महासचिव गंगाराम खीचड़, जिला समंवयक योगेंद्रसिंह कुंपावत, सेवादल मुख्य संगठक सवाराम पटेल, सुलतान खान, गोपाल देवासी, जवानाराम परिहार, नैनाराम माली, पुखराज माली, रमेश नारवणा, आसुराम, हनीफ खान, शौकत खान, शकूर नादिया, विरेंद्र जोशी, शकूर चौहान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।