Powered By Blogger

Wednesday, August 20, 2008

राजीव गांधी जयंती हर्षोल्लास से मनायी




भास्कर न्यूज .रानीवाड़ा।


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आज बुधवार को ब्लॉक कांगे्रस के कार्यालय में अक्षय ऊर्जा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता रतन देवासी ने कहा कि गांधी २१वीं सदी की कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। आज समग्र विश्व में कंप्यूटर इंजीनियरों की मांग होना गांधी की ही देन है। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने गांधी को आधुनिक युवाओं का नेता बताया। उन्होंने राजनीति में ज्यादा से ज्यादा युवकों को सेवा का अवसर पर दिया। जिसकी बदौलत आज भी कांगे्रस राजनीति में युवाजनों को आगे लाने की परिपाटी जारी है। युवा महासचिव गंगाराम खिचड़ ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा राजीव गांधी पाठशालाओं का नाम परिर्वतन करना अच्छी राजनीति नहीं कहीं जा सकती है। जिला उपप्रमुख हड़मतसिंह भोमिया ने भी इस अवसर पर संगठित होकर विधानसभा चुनाव में कांगे्रसी प्रत्याशी को भारी मतों से जीतवाने की अपील की। समारोह को हरीसिंह करड़ा, कृष्ण पुरोहित, बाबूद्दीन मिस्त्री, संगठन मंत्री मंशाराम परिहार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हीराराम कोड़का, वगताराम पाल, रहमानभाई मुसला, नागजीराम भील, अंबालाल चितारा, पारस जीनगर, जीतेंद्र जोशी, वागाराम देवासी, हरजीराम वाडोल, मफतलाल वैष्णव, ईश्वर माहेश्वरी, रवाराम देवासी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

No comments: