भास्कर न्यूज .रानीवाड़ा।अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य पर कस्बे समाज कल्याण छात्रावास व वात्सल्य धाम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को युवा कांग्रेस महासचिव गंगाराम खिचड़ के द्वारा निशुल्क शिक्षण सामग्री व फल वितरित किए गए। समाज कल्याण छात्रावास के अधीक्षक सौभागमल खोरवाल ने बताया कि छात्रावास में अध्ययनरत ४० अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को आज युवा कांग्रेस की ओर से निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों को छात्रावास की गतिविधियों, भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। बाद में श्री आत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम में अध्ययनरत अनाथ ४० बाल·-बालिकाओं को भी निशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ फल वितरित किए गए। इस अवसर पर वात्सल्यधाम के संचालक प्रागाराम पुरोहित, भोमाराम पुरोहित, गंगाराम खिचड़, परसराम ढाका, प्रवीण विश्रोई, गंगाराम के. विश्रोई, बाबूलाल खिचड़, भंवरलाल, किशनराम, बुद्धाराम कांवा, घमाराम साहू, अंबालाल भादू, आसूराम गोदारा सहित कई लोगों ने सेवा का लाभ लिया।
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच कर दिए गए थे बंद', जांच
रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
-
अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई
है. 15 पेज की इस प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो
(एएआईबी)...
52 minutes ago
No comments:
Post a Comment