Powered By Blogger

Monday, August 11, 2008

राजस्थान में नेतृत्व बदलने की दरकार:-देवासी





चेन्नई। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने कहा कि राजस्थान में नेतृत्व बदलने की दरकार है। मौजूदा भाजपा सरकार के राज में जनता दुखी एवं प्रताड़ित हुई है। वे साहूकारपेट के रामदेव भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। जालोर बाड़मेर युवा प्रवासी मंड़ल चेन्नई के तत्वावधान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि जनता राजस्थान में भाजपा राज से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। इसलिए मिलकर काम करें और तन-मन से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट जाएं। देवासी ने कहा कि देश का भविष्य युवाऒ के कंधे पर है। मारवाड़ के सपूत देसावर में भी समाजसेवा व व्यवसाय में अच्छा काम कर नाम कमा रहे है यह बात सुनकर सिर गर्व से ऊंचा उठ जाता है। इस अवसर पर जालोर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम ढाका ने कहा कि पार्टी में जातिवाद का कोई स्थान नही है। आने वाले दो तीन माह में ही विधानसभा व लोकसभा के चुनाव होने वाले है इसलिए हम ऎसी पार्टी के पक्ष में मतदान करें जो विकास में सहभागी बन सके। देवासी समाज चेन्नई के अध्यक्ष चोपाराम देवासी, राजस्थान राजपूत परिषद के पूर्व अध्यक्ष सवाईसिंह राठौड़, जाट समाज तमिलनाड़ु के अध्यक्ष दुर्गाराम जाट कोटड़ा, पत्रकार राव गुमानसिंह रानीवाड़ा, पत्रकार सुरेन्द्र बिश्नोई, निंबाराम चौधरी ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया। समारोह के संयोजक हनुमानबिश्नोई, गंगाराम खीचड़ समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का साफा पहनाकर, शॉल ऒढाकर एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गंगाराम बिश्नोई ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया। दिलीप जैन ने समारोह का संचालन किया।
देवासी को मिलने वालों का तांता लगाः- चेन्नई एयरपोर्ट पर देवासी, ढाका, राव व विश्नोई का आप्रवासी मारवाड़ियों ने भव्य स्वागत किया। होटल मरिना टॉवर एग्मोर में समर्थकों का तांता लग गया। दूसरे दिन भी देवासी को अपने-अपने घर ले जाने की होड़ा होड़ी मच गई। देवासी को सभी जनों ने आगामी चुनावों में तन-मन व धन से सहयोग देने का वायदा किया।

No comments: