
Friday, October 31, 2008
Sunday, October 19, 2008
जिला युवा कांग्रेस बेठक संपन्न
जालोर। विधानसभा चुनाव पर चर्चाओं को लेकर जिला युवा कांगे्रस की बैठक गुरूवार को स्थानीय राजीव गांधी भवन में जिलाध्यक्ष परसराम ढाका की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला प्रवक्ता नेनाराम माली ने बताया कि बैठक की शुरूआत में जोधपुर के मेहरानगढ़ हादसे में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए सभी कार्यकत्र्ता तैयार रहे। ढाका ने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं हो अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जावेगी। ढाका ने कहा कि आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम के तहत जिले भर में रोष रहे सिपाहियों की सूची आगामी सात दिन में जिला कार्यालय में भिजवाने का कार्यकत्र्ताओं से आग्रह किया गया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन सुथार, जिला महामंत्री अमृत प्रजापत, शकूरखां नादिया, प्रवक्ता नेनाराम माली, जिला सचिव भलाराम परमार, रानीवाड़ा ब्लॉक महासचिव मोहन कलवाणी, ब्लॉक महामंत्री हस्तीमल भाटी, नगर अध्यक्ष पुखराज माली, उपाध्यक्ष जबरूद्दीन मेहर, सावलाराम मेघवाल ऊण सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
Saturday, September 27, 2008
जिला प्रमुख ने सोमता का दौरा किया

कांग्रेस पांचों सीट पर कब्जा करेगी-खीचड़


Dingal Times! रानीवाड़ा। जालोर में आने वाले विधानसभा चुनावों में पांचों सीटों पर कांगे्रस के उम्मीदवार भारी मतों से विजय होंगे। तथा जयपुर में सरकार एक बार पुन: कांगे्रस पार्टी भारी बहुमत से बनाएगी। यह बात जिला युवा कांगे्रस के महासचिव गंगाराम खिचड़ ने आज शुक्रवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति के सोमता गांव में कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहीं। खिचड़ ने कहा कि भाजपा राज में हर विभाग में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला देखा जा रहा है, सरकार के मंत्री पैसा कमाने में लगे हुए है। हजार करोड़ों के जमीन घोटोलें उजागर हुए है। वहीं सरकार के कहीं मंत्री खान आवंटन व अवैध खनन से करोड़ों के न्यारे, व्यारे कर रहे है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इस भ्रष्ट सरकार को जड़ामूल से उखाड़ फैंकेगी। बैठक में युवा कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान राज्य की सरकार के विरूद्ध किए गए संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद सोमता गांव रानीवाड़ा से निकलकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित हो गया है। जिसका फायदा स्थानीय विधायक समरजीतसिंह को निश्चित तौर पर होगा। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने भी आगामी विधानसभा चुनावों में संगठित होकर चुनाव लडऩे की बात कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राव गुमानसिंह, आसूराम पंवार, मोहनलाल विश्रोई, बाबूलाल विश्रोई, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी, युवा कांगे्रस के मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार, गंगाराम विश्रोई, दिनेशकुमार पुरोहित, सांवलाराम सहित कई जनों ने भाग लिया।
Thursday, September 18, 2008
आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम में वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

जालोर। युकां के आम आदमी सिपाही कार्यक्रम के प्रदेश समंवयक विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति है। पार्टी हो या फिर कोई समाज संगठित रहने का फायदा उन्हें जरूर मिलता है। वे बुधवार को राजीव गांधी भवन में युवा कांग्रेस के आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम की बैठक में बोल रहे थे। राठौड़ ने कहा कि चुनाव सिर पर है, इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से संगठन में शक्ति मूल मंत्र को अपनाते हुए तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को आम आदमी का सिपाही कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संभागीय समवंयक उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में वफादार एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश समंवयक राठौड़ ने जिला युवा कांग्रेस की वेबसाइट का शुभारंभ किया। वेबसाईट के संपादक गंगाराम ने बताया कि युवा कांग्रेस की रोजाना की गतिविधियों को इस साइट पर नियमित अपडेट किया जाएगा। वेबसाइट के प्रबंधक राव गुमानसिंह के अनुसार प्रदेश में जालोर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष परसराम ढ़ाका के निर्देशन में सर्वप्रथम साइट शुरू की है, जो कि सराहनीय कदम है। बैठक में जिलाध्यक्ष परसराम ढाका, जिला महासचिव गंगाराम खीचड़, जिला समंवयक योगेंद्रसिंह कुंपावत, सेवादल मुख्य संगठक सवाराम पटेल, सुलतान खान, गोपाल देवासी, जवानाराम परिहार, नैनाराम माली, पुखराज माली, रमेश नारवणा, आसुराम, हनीफ खान, शौकत खान, शकूर नादिया, विरेंद्र जोशी, शकूर चौहान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Wednesday, September 17, 2008
युवा कांग्रेस की वेबसाइट का लोकार्पण आज

जालोर। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम ढ़ाका ने बताया कि तेजी के साथ बदल रहे इंटरनेट के जमाने के साथ चलने के लिए युवा कांग्रेस ने जिला संगठन की वेबसाइट बनाई है,जिसका लोकार्पण आज18 सितंबर गुरूवार को जिला मुख्यालय के राजीवगांधी भवन में किया जाएगा। इस साइट में रोजाना की ताजा खबरों के अलावा संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। वेबसाइट का संपादन महासचिव गंगाराम खीचड़ के द्वारा किया जा रहा है। बकौल,खीचड़ वेबसाइट में उपलब्ध करवाई जा रही सामग्री से आम पाठक को कई प्रकार की नई जानकारी मिल सकेगी। साथ ही परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों की ताजा हालात नक्शों सहित यूजर्स को उपलब्ध करवाई जा रही है।
Thursday, August 21, 2008
राजीव सजल कर गए

श्रद्धा सुमन अर्पित
आहोर। कस्बे के सुमन विहार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष सोमाभाई चौहान, पूर्व मंत्री भगराज चौधरी, जिला महामंत्री जब्बरसिंह भोमिया, जिला सचिव रतनलाल चौधरी, भाद्राजून सरपंच कर्णवीरसिंह, वीरेन्द्र जोशी, भीखाराम सुथार, रणछोड़सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
जन्मदिन पर याद किया
सांचौर। नगर के इन्दिरा गांधी वाचनालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी का जन्मदिन कांग्रेस प्रदेश उपाघ्यक्ष हीरालाल विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में मनाया। इस दौरान एससीएसटी संघ के अघ्यक्ष टाबाराम मेघवाल, कांग्रेस नगर अघ्यक्ष छगन मेघवाल, जिला महासचिव जयकिशन विश्नोई, उपभोक्ता संघ के नगर अघ्यक्ष किशन गोदारा और किसान नेता जगमालाराम गोदारा ने संबोधित किया। निकट के सिलोसन गांव में नेहरू युवा मंडल ने राजीव गांधी का जन्मदिन सरपंच मीरादेवी माली की अघ्यक्षता में मनाया।
आदर्शो पर चलने की नसीहत
सायला। यूथ कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांघी जयंती मनाई। बुघवार सवेरे युवा कांगे्रस के कार्यकर्ताओं की बैठक रामदेव गेस्ट हाउस में ब्लॉक अघ्यक्ष सुल्तान खां की अघ्यक्षता में हुई। बैठक मे पूर्व प्रघानमंत्री राजीव गांघी के चित्र को फूल मालाएं पहनाई तथा उनके आदर्शो पर चलने को कहा गया।
किया माल्यार्पण
रामसीन। यहां आपेश्वर महादेव मंदिर मे बुघवार को राजीव गांघी की जयंती पर जसवंतपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गुजरात के सेवानिवृत्त आईएएस गंगासिंह परमार ने राजीव गांघी की तस्वीर पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया।
Wednesday, August 20, 2008
आज का बचपन है देश का भविष्यः-खीचड़
भास्कर न्यूज .रानीवाड़ा।अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य पर कस्बे समाज कल्याण छात्रावास व वात्सल्य धाम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को युवा कांग्रेस महासचिव गंगाराम खिचड़ के द्वारा निशुल्क शिक्षण सामग्री व फल वितरित किए गए। समाज कल्याण छात्रावास के अधीक्षक सौभागमल खोरवाल ने बताया कि छात्रावास में अध्ययनरत ४० अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को आज युवा कांग्रेस की ओर से निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों को छात्रावास की गतिविधियों, भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। बाद में श्री आत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम में अध्ययनरत अनाथ ४० बाल·-बालिकाओं को भी निशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ फल वितरित किए गए। इस अवसर पर वात्सल्यधाम के संचालक प्रागाराम पुरोहित, भोमाराम पुरोहित, गंगाराम खिचड़, परसराम ढाका, प्रवीण विश्रोई, गंगाराम के. विश्रोई, बाबूलाल खिचड़, भंवरलाल, किशनराम, बुद्धाराम कांवा, घमाराम साहू, अंबालाल भादू, आसूराम गोदारा सहित कई लोगों ने सेवा का लाभ लिया।
राजीव गांधी जयंती हर्षोल्लास से मनायी
भास्कर न्यूज .रानीवाड़ा।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आज बुधवार को ब्लॉक कांगे्रस के कार्यालय में अक्षय ऊर्जा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता रतन देवासी ने कहा कि गांधी २१वीं सदी की कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। आज समग्र विश्व में कंप्यूटर इंजीनियरों की मांग होना गांधी की ही देन है। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका ने गांधी को आधुनिक युवाओं का नेता बताया। उन्होंने राजनीति में ज्यादा से ज्यादा युवकों को सेवा का अवसर पर दिया। जिसकी बदौलत आज भी कांगे्रस राजनीति में युवाजनों को आगे लाने की परिपाटी जारी है। युवा महासचिव गंगाराम खिचड़ ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा राजीव गांधी पाठशालाओं का नाम परिर्वतन करना अच्छी राजनीति नहीं कहीं जा सकती है। जिला उपप्रमुख हड़मतसिंह भोमिया ने भी इस अवसर पर संगठित होकर विधानसभा चुनाव में कांगे्रसी प्रत्याशी को भारी मतों से जीतवाने की अपील की। समारोह को हरीसिंह करड़ा, कृष्ण पुरोहित, बाबूद्दीन मिस्त्री, संगठन मंत्री मंशाराम परिहार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हीराराम कोड़का, वगताराम पाल, रहमानभाई मुसला, नागजीराम भील, अंबालाल चितारा, पारस जीनगर, जीतेंद्र जोशी, वागाराम देवासी, हरजीराम वाडोल, मफतलाल वैष्णव, ईश्वर माहेश्वरी, रवाराम देवासी सहित कई लोगों ने भाग लिया।
Monday, August 11, 2008
राजस्थान में नेतृत्व बदलने की दरकार:-देवासी
चेन्नई। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने कहा कि राजस्थान में नेतृत्व बदलने की दरकार है। मौजूदा भाजपा सरकार के राज में जनता दुखी एवं प्रताड़ित हुई है। वे साहूकारपेट के रामदेव भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। जालोर बाड़मेर युवा प्रवासी मंड़ल चेन्नई के तत्वावधान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि जनता राजस्थान में भाजपा राज से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। इसलिए मिलकर काम करें और तन-मन से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट जाएं। देवासी ने कहा कि देश का भविष्य युवाऒ के कंधे पर है। मारवाड़ के सपूत देसावर में भी समाजसेवा व व्यवसाय में अच्छा काम कर नाम कमा रहे है यह बात सुनकर सिर गर्व से ऊंचा उठ जाता है। इस अवसर पर जालोर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परसराम ढाका ने कहा कि पार्टी में जातिवाद का कोई स्थान नही है। आने वाले दो तीन माह में ही विधानसभा व लोकसभा के चुनाव होने वाले है इसलिए हम ऎसी पार्टी के पक्ष में मतदान करें जो विकास में सहभागी बन सके। देवासी समाज चेन्नई के अध्यक्ष चोपाराम देवासी, राजस्थान राजपूत परिषद के पूर्व अध्यक्ष सवाईसिंह राठौड़, जाट समाज तमिलनाड़ु के अध्यक्ष दुर्गाराम जाट कोटड़ा, पत्रकार राव गुमानसिंह रानीवाड़ा, पत्रकार सुरेन्द्र बिश्नोई, निंबाराम चौधरी ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया। समारोह के संयोजक हनुमानबिश्नोई, गंगाराम खीचड़ समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का साफा पहनाकर, शॉल ऒढाकर एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गंगाराम बिश्नोई ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया। दिलीप जैन ने समारोह का संचालन किया।
देवासी को मिलने वालों का तांता लगाः- चेन्नई एयरपोर्ट पर देवासी, ढाका, राव व विश्नोई का आप्रवासी मारवाड़ियों ने भव्य स्वागत किया। होटल मरिना टॉवर एग्मोर में समर्थकों का तांता लग गया। दूसरे दिन भी देवासी को अपने-अपने घर ले जाने की होड़ा होड़ी मच गई। देवासी को सभी जनों ने आगामी चुनावों में तन-मन व धन से सहयोग देने का वायदा किया।
Saturday, July 12, 2008
सरकार की उल्टी गिनती शुरुः-मन्नान
Sunday, June 15, 2008
जसवंतपुरा ब्लॉक की नई कार्यकारिणी गठित
Monday, April 21, 2008
युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार
Saturday, April 5, 2008
युकां की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित
Friday, April 4, 2008
विधानसभा चुनावों के लिए युवा तैयार रहे,
Tuesday, January 22, 2008
युवा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर : देवासी

भीनमाल। निकटवर्ती वणधर गांव में नेहरू युवा मंडल की ओर से वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने कहा इसका सरंक्षण मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण हर स्तर पर आवश्यक है। देवासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही सर्वप्रथम राष्ट्र में युवकों की भूमिका पर ध्यान देकर उन्हें आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया था। आज समूचे विश्व में भारत के युवकों को सूचना व तकनिक विज्ञान में गहरी पैठ है। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ से अतिथियों का युवा मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार सचिव राजूराम, विमल विश्रोई व गणपसिंह ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। जिला युवा समंवयक अजीज डिप्टी ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाउपप्रमुख हड़मतसिंह भोमिया एवं विशिष्ट अतिथि युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परसराम ढाका व पूर्व सरपंच नारायणसिंह व बलवंतसिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गा्रमीणजनों ने भाग लेकर नेहरू युवा मंडल के गतिविधियों का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सर्जनसिंह राठौड़ ने किया।
Saturday, January 12, 2008
युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
शास्त्री की पूण्यतिथि मनाई

रानीवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय राजीव गांधी में स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पूण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष सोहनसिंह देवड़ा, जिला महामंत्री शाहजाद अली सैयद, जिला सचिव ईश्वर मेहता, सुरेंद्र दवे, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शांति परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवाराम सांखला, सेवादल अध्यक्ष सवाराम पटेल, युवा अध्यक्ष परसराम ढाका, जितेंद्र कसाना, असलम खांन खोखर, रमेश सोलंकी, योगेंद्रसिंह, ओमप्रकाश मेघवंशी,विरेंद्र जोशी, हनुमानसिंह परमार, सिद्धार्थ गहलोत व तेजसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।